बेमेतरा :- छग प्रदेश सचिव संघ के आव्हान पर साजा ब्लाक के सचिव संघ बैठे है अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, सचिव संघ का आरोप है की छग सरकार मोदी की गारंटी पूरा नहीं करने के कारण 17 मार्च को विधान सभा घेराव किये तथा 1 अप्रेल को मंत्रालय घेराव करने का निर्णय लिए है,सचिव संघ ने कहा ज़ब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा
ब्लाक सचिव संघ कर रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल का एलान, 1 अप्रेल को करेंगे मंत्रालय का करेंगे घेराव
byTumesh Kumar
-
0

