जेडी क्रिकेट क्लब आयोजन में एलाइट रायपुर की टीम बना विजेता

 



*साजा*.... जेडी क्रिकेट क्लब का महाकुंभ स्व श्री प.देवी प्रसाद चौबे की स्मृति में भव्य आयोजन का हुआ समापन।आज मैच सुबह से ही शुरू किया गया जिसमें सेमीफाइनल का पहला मैच बालाजी भिलाई और कवर्धा के मध्य खेला गया जिसमें बालाजी भिलाई की टीम जीता। वही दूसरा सेमीफाइनल भिलाई और एलाइट रायपुर के मध्य खेला गया जिसमें एलाइट रायपुर की टीम ने जीत दर्ज की। फाइनल मैच बालाजी भिलाई और एलाइट रायपुर के मध्य खेला गया जिसमे एलाइट रायपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8ओवर में 7विकेट गवांकर 59रनबना पाया। वही बालाजी भिलाई की टीम ने 8ओवर में आल आउट होकर 56पर सिमट गई।वही एलाइट रायपुर की टीम विजेता बना और बालाजी भिलाई की टीम उपविजेता बनी।इस प्रकार से 29जनवरी को 3मैच खेला गया।अयोजन समिति के अध्यक्ष डेनिस यादव ने बताया कि यह अयोजन का 21वा वर्ष है।इस अयोजन में प्रथम पुरुस्कार 50000(पचास हजार)रूपये श्री रविन्द्र चौबे जी पूर्व केबिनेट मंत्री के द्वारा दिया गया वा द्वितीय पुरस्कार 25000(पच्चीस हजार)रूपये स्व ऋषभचंद जी जैन एव स्व कु संध्या जैन की स्मृति में श्री  संजू जैन जी के द्वारा दिया गया।वही इस अयोजन में अन्य पुरुस्कार भी है। फाइनल मैच का मैन आफ द सीरीज 6000 हजार रूपये श्री जितेन्द्र जैन वा श्री पंकज राठी के द्वारा आशीष सोनी बालाजी भिलाई को दिया गया, फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच 5000हजार रूपये स्व सेठ पुरुषोत्तमदास जी,स्व प्रकाश चंद जी राठी की स्मृति में श्री कृष्णा राठी जी द्वारा बिट्टू पंसारी एलाइट रायपुर  को दिया गया और मुकेश जैन द्वार ब्रांडेड वॉच आशीष सोनी बालाजी भिलाई को दिया गया, फाइनल मैच में बेस्ट बैट्समैन 5000रूपये स्व लखन सिंह राजपूत की स्मृति में श्री कमल राजपूत द्वारा हिमांशु साहू बालाजी भिलाई को दिया गया, और बेस्ट फील्डर निकेश जैन आर के बिल्ड मार्ट द्वारा 2100रुपए रवि वर्मा को दिया गया।प्रत्येक मैच के मैन आफ द मैच  जनार्दन सिंह ठाकुर अध्यक्ष सेवा दल द्वारा दिया गया यह अयोजन 24जनवरी को शुरू हुआ और समापन 29जनवरी को किया गया।इस अयोजन में 16टीमों को प्रवेश दिया गया था।इस अवसर पर ओम वर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष, कृष्णा राठी, पंकज राठी, जितेंद्र जैन,मिथुन जैन, निकेश जैन,कमल राजपूत, मुकेश जैन, कुभेश्वर यादव,राजा चौबे, चंकु सिन्हा, प्रतीक चौबे,तुषार ताम्रकार, लक्की बेस, राकेश देवांगन,हुकुम वर्मा, पिंटू चौहान, दिनेश वर्मा,रुपेंद्र पटेल, रामावतार वर्मा,सुरेश वर्मा, वीरू पटेल, विक्की पाटिल, सागर सिन्हा, रमेश निर्मलकर, संजू निर्मलकर, जितेन्द्र बघेल, धीरज वैष्णव,चंदू देवांगन, कृष्णा साहू,मोहित बघेल,आर्यन, जितेंद्र प्रजापति,रवि, आदि उपस्थित थे।

*दैनिक महाकोसल साजा*

Post a Comment

Previous Post Next Post