*एन एस यू आई साजा ने सौपा कुलपति के नाम ज्ञापन




बेमेतरा साजा :-पँ देवी प्रसाद चौबे महाविद्यालय साजा में  एन. एस.यू .आई. साजा ने दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम परीक्षा तिथि को बढ़ाने के संबंध में ज्ञापन सौपा है। ज्ञात हो कि परीक्षा तिथि समाप्त होने के बाद भी कुछ छात्र परीक्षा फार्म नही भर पाए है । छात्रों की इस समस्या को देखते हुए एन. एस .यू .आई. के जिला उपाध्यक्ष लिकेश साहू ने महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य इरफान अली को ज्ञापन देकर यह माँग की है कि परीक्षा तिथि को बढ़ाया जाए और जो छात्र फॉर्म भर नही पाए है वे ऊना परीक्षा फॉर्म भर ले ।इस अवसर पर महाविद्यालय के एन .एस. यू .आई. अध्यक्ष योगेश वर्मा, अलीशा बी, उमेश पटेल मालती , साक्षी साहू, अलका साहू, रश्मि साहूएवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post