साजा :-ब्लॉक मुख्यालय साजा के समीप लगे परस बोड़ गांवमें स्थापित किया गया भगवान गौरा और गौरी, रात में किया भगवान गौरा गौरी की पूजा अर्चना किये वही दूसरे दिन प्रातः काल में बड़े हर्षो उल्लास बाजे गाजे व सोटा लेते हुए धूमधाम से सौहाद्र पूर्ण वातावरण में ग्रामवासी विसर्जन किये, गाव की जो परम्परा संस्कृति है भाईचारे का उसे ग्राम वासी मिलकर दीपावली गोवर्धन पूजा के दिन गौमाता को खिचड़ी खिलाने की परम्परा एक दूसरे घरों मे गौमाता के लिए खिचड़ी अपने अपने घरों से लेकर खिलाते है यह तो गौमाता के प्रति भक्ति आस्था अपनत्व की भाव एक दूसरे के प्रति प्रेम स्नेह का अटुट सम्बन्ध बनाते है गाव के लोग दुख सुख में एक दूसरे का सहयोग का प्रतिक है जो अद्भुत है,
ग्राम परसबोड़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का पर्व,
byTumesh Kumar
-
0


