गांव गली में बे धड़क बिक रहा घटिया गुणवत्ता का प्रतिबंधित पान राज गुटखा
रोजाना करोड़ो रुपए के गुटखा का बेमेतरा जिला में बिक्री
प्रतिबंध के बावजूद इसके निर्माण और विक्रय का होना बड़ा सवाल खड़ा करता है
गुटखा की गुणवत्ता अत्यंत घटिया होना बताया गया ऐसे घटिया उत्पाद की प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बिक्री होना और जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ है बढ़ते मुख कैंसर ऐसे ही घटिया उत्पादों के सेवन का कारण है। बेमेतरा जिला इस ब्रांड का गुटखा का अवैध भंडारण व्यापारियों के गोदामों में भरा पड़ा है जिससे मोटी कमाई अर्जित की जा रही। प्रतिबंध के बावजूद पान राज सितार जैसे और भी कई तंबाखू युक्त गुटखा खुलेआम दुकानों में प्रशासन की अनदेखी कुंभकर्णी नीद के चलते जोरो से फल फूल रहा बेमेतरा जिला इसका गढ़ बन गया है सूत्रों से मिली जानकारी में ज्ञात हुआ है की अवैध गुणवत्ताहीन गुटखा के कारोबार को फलने फूलने देने के लिए मोटी लेन देन के चलते हो रहा।

