दाढ़ी तहसीलदार की कार्यप्रणाली श़क के घेरे में लिखित शिकायत के बाद भी नहीं हुई अतिक्रमणकारी के ऊपर कार्यवाही



Bmt times :-बेमेतरा ज़िले का दाढ़ी नगर पंचायत यों तो तहसील व नगर पंचायत तो बन गया है, किंतु वहाँ उपस्थित अधिकारी(तहसीलदार,cmo) को इस बात का ध्यान नहीं है, लगातार इंदिरा आवास (नदी पार )के पीछे रहने वाले लोग अतिक्रमण को लेकर शिकायत तहसीलदार व नगर पंचायत अधिकारी के पास करते रहे है लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं चला, चार दिनों में अतिक्रमण हटवाने की बात कहने वाले अधिकारी आज महीनों बीत गए, लेकिन वे चुप्पी साधे हुए हैं, वहीं अब दाढ़ी इन्द्रा आवास के लोग आम रास्ते पर किये अतिक्रमण को हटवाने अब कलेक्टर के पास जनदर्शन में भी जाने वाले हैं,

Post a Comment

Previous Post Next Post