बेमेतरासाजा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो की सदैव मे छात्र हित,समाज़ हित,राष्ट्रहित कार्य रहीं है समाज हित को देख हुये साजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ श्री मार्कण्डेय द्वारा मरिजो को गंभीर बिमारी का हवाला देते हुए मरिजो को डराया जाता है और अच्छे उपचार का पता बताते हुए मरिजो को बेमेतरा मे स्थित निजी अस्पताल एकता अस्पताल मे सभी मरिजो को भेजा जाता है वहा जाने पर अनाप सनाप पैसा लिया जाता है और मरिजो से गंभीर बिमारी बता कर मोटा रकम लिया जाता है । अपने निजी स्वार्थ के लिए मरिजो को गलत जगह भेजा जाता है इस पर साजा के नगर मंत्री द्वारा कहा गया कि निजी स्वार्थ के लिए मरिज के जीवन से खिलवाड करने वाले व्यक्ति पर तत्काल कार्यवाही की जाये कार्यवाही नहीं होने पर छात्र शक्ति आन्दोलन के लिए बाध्य रहेग़ी जिसमे नगर मंत्री संदीप यदु नगर सह मंत्री झाम्मन,चमपेश्वर,भोला,गजानंद,गोविन्द ,केवल,सौरभ,नरेंद्र,बीरेंद्र,हेमा, योगेश्वरी, सुमन सहित कार्यकर्ता उपस्थिति रहे
जा ने डॉक्टर मार्कण्डे के खिलाफ BMO को सौंपा गया ज्ञापन*
byTumesh Kumar
-
0

