संकुल स्तरीय मेगा बैठक में स्कूल के उत्कृष्ट बच्चे एवं उपस्थित पालको का किया सम्मान






Bmt times digital बेमेतरा साजा - आज संकुल स्तरीय मेगा बैठक का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के केहका में रखा गया था जिसमें केहका संकुल के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला की शिक्षक एवं पालक बड़ी संख्या में उपस्थित हुआ

कार्य क्रम की मुख्य अतिथि श्री वाय वी पटेल ( प्रोफेसर कल्याण महा. विघालय भिलाई) रहै कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य कमलेश गायकवाड़ एव विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जीवन जंघेल सदस्य शाला प्रबंधन  समिति , श्री विनोद जंघेल विधायक प्रति निधी, श्री युवराज साहु संरपच पिपरिया,श्री जेठू साहू संरपच, एवं सभी संकुल के smcs अध्यक्ष व श्री राजेश जयसवाल संकुल  समन्वयक  रहे, कार्यक्रम में नोडल अधिकारी के रूप में  श्री गजानन ठाकुर एबीईओ बेमेतरा  उपस्थित रहै कार्यक्रम में 200 से अधिक पालक गण उपस्थित हुए।

      कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना मुख्य अतिथियां के हाथों किया गया उसके बाद  बच्चों द्वारा राष्ट्रगान और मां सरस्वती की वंदना राजकीय गीत और स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया गया उसके पश्चात  *प्राचार्य महोदय द्वारा  उपस्थित समुदाय को उल्लास साक्षरता की शपथ ग्रहण के पश्चात स्वागत भाषण दिया गया  व पालक- शिक्षक मेगा बैठक   जिसमें 12 बिंदुओं पर चर्चा शुरू हुई*   जिसमें राधे श्याम सिन्हा, प्रधान पाठक कोरवाय, डोगेन्द्र वर्मा प्रधान पाठक पिपरिया, भुपेन्द्र गंधर्व प्र पा बिरनपुर, देवानंद  जंघेल प्राथमिक केहका,श्री मती लता स्वर्णकार व्याख्याता, श्री अर्जुन राम पाटिल  व्यख्याता, श्री जमुना सिंह राज,श्री  सुरेश कन्नौजे  प्रधान पाठक मिडिल केहका, उत्तम साहू प्र पा पिपरिया, राजेश वर्मा शिक्षक केहका द्वारा बहुत ही सारगर्भित चर्चा हुआ अतं में  *मुख्य अतिथि श्री  पटेल सर द्वारा  विद्यालय के टापर छात्र   कक्षा 10वी में राहुल साहू एवं 12वी में लोकेश जायसवाल का सम्मान मोमेंटो  से किया गया* तथा बहुत ही अच्छे ढंग से अपने विचार रखे जिसमें कहा की हम बच्चों को कैसे खुश रखे, कैसे संस्कार दे* उसके लिए स्वयं पालक को अपनी आदतें बदलना होगा तब जाकर बच्चे भी सीखेंगे उसके लिए त्याग की भावना होनी चाहिए अभार वयक्त श्री मति करूणा चौहान व्याख्याता द्वारा किया गया कार्य क्रम की मंच संचालन डोगेन्द्र वर्मा प्रधान पाठक पिपरिया द्वारा किया गया है 

सभी पालको को नारियल भेंट देकर सम्मान किया गया साथ चाय नास्ता की भी व्यवस्था किया गया था आज की पालक- शिक्षक मेंगा बैठक बहुत ही अच्छे ढंग से सम्पन हुआ इसके लिए सभी पालक, शिक्षक को बहुत बहुत धन्यवाद

Post a Comment

Previous Post Next Post