हरिनाम संकीर्तन मंडली साजा केद्वारा भेजा गया बहनो के हाथो देश की सैनिको को लिए राखी




साजा–हरिनाम संकीर्तन मंडली साजा के द्वारा (धर्म ध्वजा) की निमित्त रक्षाबंधन 2024 के अवसर पर एक राखी देश के नाम एक राखी भारतीय सेना के नाम  से राष्ट्र प्रथम के भाव को जन-जन में जागने एवं  आमजनमानस में भारतीय सेना के प्रति गौरव का भाव बढाने के लिए नगर में निवास करने वाले सभी समाज के प्रत्येक घरों से  भारतीय सीमा पर डटे सैनिको के के नाम राखी भेजे जाने के लिए नगर स्तर बड़ा पहल किया गया।

रक्षा बंधन के इस पहल से नगर के सभी छात्रा बहन एवं सभी महिला समूहों  सभी समाजों की मातृशक्ति व नारीशक्ति बहनों के माध्यम से लगभग 1000.(हजार) राखियाँ भेजी गयी। इस पहल से बहनो ने खुशी जताते हुए कहा की:– यह हमारी सनातन धर्म एवं संस्कृति तथा भारतीय परंपरा की प्रतीक है। बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और उसका भाई अपने बहन को उसकी जीवनपर्यंत सुरक्षा करने का उसे वचन देता है।

हम इस  रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर अपने देश के फौजी भाईयों के लिए राखियाँ भेज रही हैं। हमारे लिए यह गौरव का पल है और हमारे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती। हमे अपने देश के भारतीय सेना पर गर्व है। इस बीच जैन समाज की बहनों ने भी कहा की:–उनका भी घर परिवार है माँ बहने है लेकिन हमारे सैनिक भाई अपने वतन  के सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं वो अपने त्योहारों पर घर नही आ सकते हैं,तो हम अपने देश के फौजी भाईयों के लिए राखियाँ भेज रहे हैं।

बता दें की हमारी बहनों ने राखियों को सैनिक भाइयों  के लिए अपने देशभक्ति के भाव को कागज के लिफ़ाफ़े मे अंकित कर भेजी है।साथ ही साथ राखी भेजते हुए सेनाओ को रक्षा बंधन त्योहार तथा 78वें स्वतन्त्रता दिवस् की बधाई व शुभकामनाये प्रेषित की। सभी ने देश की आजादी मे बलिदान हुए माँ भारती के वीर शहीदों को भी नमन किया। इस पहल के माध्यम से मातृशक्ति व नारीशक्ति  मे हर्ष, उल्लास एवम उत्साह और देशभक्ति की लहर देखने को मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post