बजट ने छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को किया गुमराह। डेनिस यादव।* *बजट में छत्तीसगढ प्रदेश के लिए कोई पैकेज नही।*

 


*साजा*... पूर्व पार्षद डेनिस यादव ने आरोप लगाया की यह बजट  निराशावाद है। प्रदेश का दुर्भाग्य है कि 10सांसद होने के बावजूद इस बजट में किसी भी प्रकार से छत्तीसगढ प्रदेश को कुछ नहीं मिल पाया। जबकि बजट में ना महंगाई के बारे ना रोजगार के बारे में कुछ कहा गया।देश को विकास करने के लिए जो गति दी जाती है उसमें भी सुरक्षा, सड़क,शिक्षा,स्वास्थ जैसे चीजों में भारी कटौती की है।वही छत्तीसगढ की जनता ने लगातार भाजपा को 20सालों से वोट देकर लोकसभा में जनप्रतिनिधि बनाकर भेजते है उसके बावजूद प्रदेश की जनता को बजट में कुछ हासिल नहीं हुआ। एक बार फिर प्रदेश की भोली भाली जनता के साथ खिलवाड़ हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post