ग्राम रमपुरा गौ मांस विक्रय और भक्षण के मामले में दो लोग गिरफ्तार




साजा-मुख्यालय से 6 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम रमपुरा में रात के समय सड़क किनारे मृत गाय वा भैंस के बच्चे को काटकर मांस भक्षण करने करवाने के लिए विक्रय करने का बड़ा मामला प्रकाश में आया है गोरतलब हो की मामले को लेकर धार्मिक संगठनों सहित राजनीतिक दलों के लोगो को भनक लगते ही ग्राम में अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो गई और आरोपियों की जमकर धुनाई कर दिया मामले की खबर साजा थाना को लगने के बाद थाना प्रभारी राजकुमार साहू के नेतृत्व में घटना स्थल पर पुलिस ने दस्तक दे मामले को सम्हाल आरोपी व्यक्ति संतु मेहर दिलीप मेहर को गिरफ्तार कर थाना साजा लाया गया जहा डाक्टरी इलाज हेतु साजा सरकारी अस्पताल भेजा गया बहरहाल मामला बेहद गंभीर और संगीन है अंचल में गौ मांस का भक्षण हेतु बिक्री होना कही ना कही धर्म आस्था पर गहरा घात है घटना से क्रोधित हिंदू वादी संगठनों वा राजनीतिक दलों के नेताओ ने ऐसे शर्मनाक घृणित कारनामा को अंजाम देने वालो के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है। घटना की खबर अंचल में आग की तरह फैलने से थाना परिसर में भारी भीड़ लगने लगी थी वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस एसडिओपी बेमेतरा मनोज तिर्की,कमल नारायण शर्मा साजा थाना पहुंच मामले को संज्ञान में लेने में लगे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post