जिला अस्पताल बेमेतरा में डॉ शिल्प वर्मा ने किया सफलता पूर्वक सिंडैक्टली रिपेयर सर्जरी





 बेमेतरा 16 मई 2024 जिला अस्पताल बेमेतरा में डॉ शिल्प वर्मा आर्थो सर्जन द्वारा अस्पताल में आए मरीज गिरीश निषाद पिता रोहित निषाद उम्र 13 वर्ष अमोरा बीजाभाट जिला बेमेतरा निवासी जिनका दोनो उंगली मध्यमा और अनामिका जन्म से जुड़ा हुआ था, उनको हाथो से सामान्य कार्य करने में समस्या का सामना करना पड़ता था, निदान के रूप में डॉ शिल्प वर्मा ने सर्जरी का रास्ता बताए मरीज के सहमति पर डॉ शिल्प वर्मा ने अपने सहयोगी डॉ अमिताभ एनेस्थेसिया एवं स्टाफ के साथ सर्जरी कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण किया ।


सिंडैक्टली रिपेयर सर्जरी जिनका की उंगलियों के रूप और कार्य को अनुकूलित करने के लिए उंगलियों और नाखून के सिलवटों के बीच पूर्व वेबबेड स्थान का पुनर्निर्माण, साथ ही उचित त्वचा ग्राफ्टिंग कर दोनो उंगलियों को अलग किया जाता है । इस प्रकार का सर्जरी बेमेतरा जिला में पहली बार डॉ शिल्प वर्मा आर्थो सर्जन जिला चिकित्सालय बेमेतरा द्वारा किया गया मरीज सुखद अनुभव कर रही है उनके परिजन डॉक्टर,और स्टाफ को इसके लिए आभार व्यक्त किए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post