पूर्व पार्षद डेनिस यादव ने वार्ड 3,4 घरों के नल में गंदा पानी आने को लेकर किया शिकायत




*पूर्व पार्षद डेनिस यादव ने वार्ड 3,4 घरों के नल में गंदा पानी आने को लेकर किया शिकायत*

*ठेकेदार की लापरवाही के कारण वार्ड वासियों को समस्या से भुगतना पड रहा है।*

*नगर पंचायत के सीएमओ ने संज्ञान लेकर किया समस्या का निराकारण*

*साजा*... नगर के वार्ड न 3,4में विगत कई दिनों से लगातार घरों में गंदा पानी आ रहा था। जिसको पूर्व पार्षद डेनिस यादव ने वार्ड की समस्या को देखते हुए सीएमओ चंद्रवंशी को फोन कर सूचना दिया गया।वही नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारियों ने सुबह से ही वार्ड में पाइप लाइन को चेक किया गया लेकीन कही पर भी फाल्ट नहीं मिल पाया। अभी भी कर्मचारियों के द्वारा नालियों को खोदकर पाइप को चेक किया जा रहा है। वहीं ठेकेदार की मनमानी की वजह से वार्ड वाशियो को गंदा पानी पीने का खमियाजा उठाना पड़ रहा है। वही पूर्व पार्षद डेनिस यादव ने कहा जब तक समस्या निराकरण नहीं होता है तब तक वार्ड में लोगो पीने के लिऐ पानी टैंकर के माध्यम से सप्लाई किया जाय। जिससे वार्ड के लोगों को राहत मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post