छग बोर्ड 10वी 12वी परीक्षा परिणाम 9मई को हो सकती है घोषित-सूत्र





रायपुर -CG Board Exam Results 2024: खत्म होने जा रहा है छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं के 7 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 पर बड़ी खबर

इस साल आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे

नतीजों की घोषणा 9 मई को की जा सकती है

परीक्षाफल जारी किए जाने की तिथि और समय (Date & Time) अभी जारी की जानी है।


एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल छत्तीसगढ़ (CGBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान हाई स्कूल (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) के पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए इस साल आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे। सीजी बोर्ड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नतीजों (CGBSE CG Board Exam 10th 12th Results 2024) की घोषणा 9 मई को की जा सकती है। हालांकि, औपचारिक तौर पर परीक्षाफल जारी किए जाने की तिथि और समय (Date & Time) अभी जारी की जानी है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा हाई स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 2 मार्च से 24 मार्च तक और सीनियर सेकेंड्री के बोर्ड एग्जाम 1 से 31 मार्च तक आयोजित किए गए थे। इसके बाद दोनों ही कक्षाओं में सम्मिलित हुए कुल 7 लाख से अधिक परीक्षार्थियों की उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच का काम तेजी से पूरा किया गया। हालांकि 7 मई को होने वाले चुनावों के चलते नतीजों की घोषणा में देरी हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post