बेमेतरा साजा :- ब्लाक मुख्यालय समेत आस पास क्षेत्रो मे बढ़ रही चोरी की वारदात, पुलिस को मिली केवल असफलता. साजा थाना क्षेत्र से लगे हुए ग्राम डोंगीतरई मे सुने मकान से लाखो के नगदी समेत ज़ेवर पार,
रहसल पूरा मामला ब्लाक मुख्यालय से लगे हुए ग्राम डोंगीतराई का है जहा 26 अप्रैल की दरमियानी रात अज्ञात चोर के द्वारा राघवेंद्र कन्नौजे के सुने मकान से 1.60 हजार नगदी समेत 10 लाख के ज़ेवर को उड़ा ले गए,सुबह ज़ब घर का नौकर गंगा राम घर पहुंच देखा तो मकान के दरवाजे का कुंडा टुटा हुआ था,इसकी जानकारी घर के मालिक राघवेंद्र की दी जिसके बाद वे तत्काल दुर्ग से साजा के लिए निकले घर पहुंचने के बाद देखा की अलमारी टुटा हुआ था और घर मे रखे नगदी 1,60 हजार और ज़ेवर करीब 10 रुपये गायब थे,राघवेंद्र कन्नौजे ने साजा थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया,,
*पुलिस के कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल*
ब्लाक मुख्यालय समेत आस पास मे ऐसी कई चोरी की वारदात हुई और थाने मे एफ आर आई दर्ज है लेकिन अभी तक किसी भी मामले मे आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है,आखिर क्यों पुलिस के हाथ अभी तक खाली के खाली है, अब देखने वाली बात होगी की उक्त चोरी मामले मे पुलिस ककहाँ तक सफल होती है,,,



