सरकारी सम्पत्ति को खोद लगाया चुना, विभाग ने किया लाखो का जुर्माना




 *अवैध तरिके से खोदी  गयी सडक किनारे* लोक निर्माण विभाग ने लगाये जुर्माना  ग्राम रानो मे सडक के किनारे को खुदाई कर दिया गया है जिससे निकली हुवी मिट्टी को पक्की सडक मे


रखा गया है जिससे आने जाने वाले राहगिरो‌ का बहुत ही परेशानियो का सामना करना पड रहा है सडक मे मिट्टी को इस प्रकार रखा है की की जगहो से केवल मोटर सायकल ही गुजर सकता है जिससे फोर व्हीलर की छोटी गाडी भी नही निकल पायेगा अभी शादी ब्याह का सिजन चल रहा है उस रोड‌ मे क ई छोटी छोटी गाडियो मे आना जाना चल रहा है आने जाने वाले राहगिरो‌ को गाडी निकालमे मे बहुत ही तकलिफ का सामना करना पड रहा है इस संबंध मे लोक निर्माण विभाग Sdo साजा से जानकारी लेने पर उनके द्वारा बाताया गया की विभाग बगैर अनुमति खनन कार्य किया गया है जो की नियम विरुद्ध है संबंधित के लिए नोटिस जारी किया गया है और एक लाख चालिस हजार की राशी जमा करने के लिए के लिए आदेशित किया गया है यदी राशी जमा नही की गयी तो संबंधित के खिलाफ नियमा अनुसार कार्यवाही की जायेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post