बेमेतरा साजा :- प्रतिवर्ष अनुसार होली त्यौहार के मद्देनजर, ब्लॉक मुख्यालय साजा के थाना परिसर में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक, ,मुख्य रूप से नगर मे होली शांति पूर्ण ढंग से मनाने हेतु आवश्यक पेट्रोलिंग, उपद्रवियों पर तत्काल कार्यवाही, मुखौटो पर पाबंदी, स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने व साफ सफाई संबंधी विषयो पर चर्चा की गयी,उक्त बैठक मे नगर साजा के विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्ति,जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पत्रकार,समाजिक लोगो के साथ, उसयानी मानकर तहसीलदार साजा, sdop तेज राम पटेल, थाना प्रभारी राजकुमार साहू, नगर पंचायत उप अभियंता लोकेश शर्मा के साथ विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा,
ब्लॉक मुख्यालय साजा में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक*
byTumesh Kumar
-
0


