बेमेतरा साजा:- लोक साहित्य संस्कृति उत्थान समिति साजा के तत्वाधान में पुराना बाजार चौक दुर्गा मंच के समीप क्रमशः द्वितीय वर्ष अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया , जिसमें देश व राज्य के विभिन रसों के कवियों ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया । कवि सम्मेलन में संचालन का दायित्व निभा रहे बालाघाट (मध्यप्रदेश) से आमंत्रित कवि दिनेश देहाती ने कवियों से नोक झोंक व अपने हास्य कविताओं से कार्यक्रम को समाप्ति तक दर्शको को बांधे रखा। छत्तीसगढ़ी हास्य के उभरते सितारे बिलाईगढ़(बलौदाबाजार) से आमंत्रित कवि पति पत्नी पर व्यंग व सहयोगी कवि से नोक झोंक करते हुए अपने हास्य कविताओं से गुदगुदाते रहे ।सम्मेलन में एक मात्र कवियत्री नागपुर ( महाराष्ट्र) से आमंत्रित सरिता ' सरोज' ने प्रेम श्रृंगार की कविताओं से व अपनी सुरीली आवाज से युवा वर्ग व कविता प्रेमियों में प्रेम की अनिभूति का एहसास करा दिया । अंचल के उभरते ओज (वीर रस) के कवि हरीश पटेल'हर' ने ओजस्वी कविताओं से श्रोताओं को देश भक्त व भगवान राम से शुशोभित रचनाओं का वाचन किया जिनका समर्थन दर्शको द्वारा प्राप्त होता रहा । उसके पश्चात जौनपुर उत्त्तर प्रदेश से आमंत्रित कवि आचार्य सफर जौनपुरी ने अपने हास्य कविताओं से श्रोताओं को ठहाके लगाने में मजबूर करते रहे , रायपुर ( छत्तीसगढ़ ) से आमंत्रित कवि नंदा जहि जैसे प्रसिद्ध रचनाकार मीर अली मीर ने अयोध्या धाम में भगवान राम लला की स्थापना पर अपनी रचना से कार्यक्रम को भक्तिमय व श्रोताओ को अयोध्या र्दशन की अनुभति हो ऐसा अनुभव कराते हुते कविता पाठ का प्रस्तितिकरण किया गया उनके साथ ही राज भाषा छतीसगढ़ी में अपनी रचनाओ से श्रोताओ के हृदय में स्थान प्राप्त कर लिया । साजा क्षेत्र के छत्तीसगढ़ी में ओज के एक मात्र कवि ईश्वर साहू द्वारा अपनी वीर रस की रचनाओ से अपने श्रोताओ को जोश भरते हुए आत्ममुग्ध कर दिया जिससे अंचल में उनकी रचनाओं की खूब सराहना की जा रही है । समस्त आमंत्रित कवियों को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेट कर आमन्त्रण स्वीकार हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया । दर्शकों के समर्थन व स्नेह हेतु समिति के सदस्य रामावतार वर्मा, सुनील राजपूत, यशवंत शर्मा,मुकेश ठाकुर,घनश्याम साहू,दीपक मानिक पूरी, तोरण सिन्हा, रवि तिवारी,राकेश गुप्ता, वीरू पटेल, हिमांशु वर्मा ,नील कमल साहू,दीपक जायसवाल ने आभार व्यक्त किया है । इस साहित्यिक कार्यक्रम में आम नागरिक,व्यापारी , अधिकारी कर्मचारी जिनमे दीपक शर्मा (रायपुर)जितेंद्र अरुण जैन , नंदू ताम्रकार, रमेश राठी, कमल राजपूत, विकास मिश्रा, भुआर्य सर, बंटी जैन, शंकर चांडक ,रवि सेन, द्विवेदी सर , धरमचंद जैन , मुनेश महाराज, दुर्गा वर्मा, कविता वर्मा , योगेश साहू, विक्की जायसवाल, कोमल पटेल ,हेमंत वर्मा , विजय बहादुर सिंह, प्रकाश सिन्हा, आदि सैकड़ो की संख्या में श्रोता उपस्थित थे । कार्यक्रम का स्वागत संचालन तोरण सिन्हा व सुनील राजपूत द्वारा व आभार यशवंत शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया ।


