BMT TIMES के खबर का असर, खाद की कमी को लेकर चलाया था खबर, पूर्व अध्यक्ष ने दिए थे आंदोलन की चेतावनी







टुमेश जायसवाल बेमेतरा साजा :-सेवा सहकारी समिति साजा, परसबोड में किसानों को यूरिया खाद की किल्लत को लेकर पूर्व समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ही प्रशासन को 24 घंटे में यूरिया खाद उपलब्ध नही कराने पर किसान आंदोलन की चेतावनी दिया था जिसका सीधा असर दिखाई पड़ा और समिति के साजा, तथा परसबोड़ में तत्काल यूरिया खाद पहुंच गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post