16 जनवरी को भीम रेजिमेंट का थाना साजा घेराव का आव्हान




 Bmt times बेमेतरा साजा :-भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के द्वारा आज दिनांक 11/01/2024 को अनुविभागीय अधिकारी साजा एव थाना प्रभारी साजा को ज्ञापन दिया गया आप सभी को ज्ञात है की ग्राम सोमाईखुर्द साजा में हमारे आस्था के प्रतीक जैतखाम में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा भगवा झंडा गड़ा कर दोनो पक्षों में वाद विवाद हुआ था इस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा सतनामी समाज के लोगो के ऊपर ही दुर्भावना वश सबंधित धारा के अंतर्गत एफआईआर कर दिया गया जबकि मामले में काउंटर केश होना था थाना प्रभारी को 29/12/2023 आवेदन देने के बाद भी आज दिनांक तक एफआईआर कार्यवाही करने में विलंब है 

इसलिए भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के द्वारा 16/01/2024 दिन मंगलवार को थाना साजा घेराव करेगा I

Post a Comment

Previous Post Next Post