टुमेश कुमार जायसवाल
बेमेतरा / छतीसगढ़
छत्तीसगढ़ में हुए पीएससी घोटाले को लेकर उच्च न्यायालय ने आदेश जारी कर 18 लोगों के खिलाफ चयनित पर प्रश्न चिन्ह करते हुए चयनित को किया रद्द
जिसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा बेमेतरा के सोशल मीडिया सह प्रभारी नितेश सोनी ने माननीय उच्च न्यायालय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा वह उन्होंने सोश्यल मीडिया के माध्यम से शासन व उच्च न्यायालय से तीन मांगों की बात करते हुए कहा की छतीसगढ़ पीएससी सन, 2021 के साथ-साथ 2019-20 की भी न्यायिक सीबीआई जांच होनी चाहिए साथ ही भ्रष्टाचारी कर सीटों की नीलाम करने वाले टॉमन सोनवानी व परीक्षा नियंत्रक वासनिक मेडम पर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही हों साथ ही युवाओं के भविष्य के साथ साथ गरीबो के हक का भी दमन करने की कोशिश इनके द्वारा किया गया है व उत्तरपुस्तिका की ऑफलाइन जांच हो
आपको बता दे पीएससी परीक्षा परिणाम को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आया जिसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा छतीसगढ़ ने महाआंदोलन किया 19 जून को मुख्यमंत्री घेराव के साथ साथ महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन शॉपे थे जिसके बाद अब उच्चन्यायालय ने आदेश जारी करते हुए 18 लोगो के परिणाम पर प्रश्नचिन्ह कर चयनित को रद्द किया है

