एक्सरे के नाम भोले भाले ग्रामीण से लूट, वसूल रहे मनमानी रकम,रशीद मे नही है किसी प्रकार का सरकारी नियम

 *एक्सरे के नाम भोले भाले ग्रामीण से लूट, वसूल रहे मनमानी रकम*


*रशीद मे नही है किसी प्रकार का सरकारी नियम*


टुमेश कुमार जायसवाल :-

जिले के साजा मे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही तो हमेशा से देखने सुनने को मिलता है वहीं एक और मामला सामने आया है जहाँ एक्सरे के नाम पर भोले भाले ग्रामीण मरीजों से 600 रुपए लिया जा रहा है पुराना बाजार चौक में स्थित श्री डायग्नोस्टिक नाम से चल रही संस्थान बकायदा रशीद दिया जा रहा जिसमे सरकारी नियमो का नामो निशान तक नही है, बता दे की उक्त मामले मे पहले भी मिडिया ग्रुप मे खबरें चली है जिसके बाद भी विभाग के अधिकारी के कानो मे जू तक नही चल रहा, आखिर इतनी क़्या मजबूरी है की मेडिकल ऑफिसर दफ्तर से निकल कर इनके खिलाफ कार्यवाही करे या फिर मामला कुछ और है,,,, लोगो का कहना है की यदि  फिश ले भी रहे है तो रशीद बकायादा सरकारी नियमों के अनुरूप रूप,,,


Bmt times से बात करने पर कृष्णा राठी ने बताया की साजा स्थित श्री डायग्नोस्टिक सेंटर मनमानी रकम वसूल रही, वहीं बकायदा रशीद भी दे रहे किन्तु इसमे किसी प्रकार का gst no. या अन्य पंजीयन का उल्लेख नही है,


ऐसे मे स्वास्थ्य विभाग अधिकारी के द्वारा कार्यवाही नही होने पर उनके ऊपर भी एक बड़ा सवाल खड़ा होता है,,,,



Post a Comment

Previous Post Next Post