*धर्मधाम साजा अब नशे के गढ़.मे हो रहा तब्दील,धकेले जा रहे नवजवान इस काले कारोबार मे*




टुमेश कुमार जायसवाल बेमेतरा साजा–नशे में धुत युवकों को नगर के किसी भी चौक चौराहे में आसानी से देखा जा सकता है। नगर की बिगड़ती व्यवस्था और बढ़ते अपराध में नशे का बड़ा योगदान है। अपराध की ओर मुड़ने वाले इन युवकों को देख कर लगता है कि इस धर्मनगरी का भविष्य कहां जायेगा। गांजा की अवैध बिक्री ने पुलिस के खाकी पर दाग लगाया है,ग्राहक को आसानी से उपलब्ध होने वाला अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रेता पर पुलिस की मेहरबानी से नगरवासी हतप्रभ है।


*नशे की इस कारोबार की जानकारी है आम लोगो को , केवल पुलिस है बेखबर*


नगर साजा में कोई अनजान व्यक्ति भी सुबह से रात तक तक इस मादक पदार्थ को आसानी से गांजा बिक्री केंद्र से खरीद सकता है। नगर के मुख्य मार्ग पर बिकने वाले इस गांजा केंद्र को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है तभी तो हर किसी को अवैध बिक्री केंद्र के बारे में मालूम है बस केवल साजा पुलिस टीम को छोड़कर।


*कार्यवाही से क्यों पीछे हटती पुलिस*


 पुलिस के हाथ बेबस क्यू नजर आ रहा है ये तो आला अधिकारी ही बताएंगे लेकिन सामाजिक हित से सरोकार रखने वाले वर्ग के लिए इस नशे ने चुनौती खड़ा किया है। युवक इस नशे की ओर तेजी से अग्रसर है। छेड़खानी,हुडदंग, मारपीट,लूट,चोरी,ब्लेड और चाकू चलाना,स्पीड बाइक राइडिंग के अलावा और भी अनेक ऐसे अपराध है जिसकी मुख्य वजह शहर में अवैध रूप से बिक रहा मादक पदार्थ गांजा है। सामाजिक कार्यकर्ता मानते है कि युवकों के खून में इसकी सुगंध पहुंचे इससे पहले इसे रोकना होगा।


*कड़ी कार्यवाही की मांग*


पुड़िया में मिलने वाला गांजा कीमत भी कम और आसानी से मिलने के कारण इस नशे की ओर युवकों का रुझान बढ़ा है। नगरवासी इस विषय में पुलिस से कड़ी कार्यवाही चाहते है ताकि नगर के अनेक युवक इसकी लत से दूर रह सके। अब देखना है कि क्या इस विषय में पुलिस अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभा पाती है अथवा नौ दिन चले अढ़ाई कोस वाला मामला चरितार्थ करते हैं ,इस विषय पर पहले भी थाना प्रभारी साजा से चर्चा हुई थी वे कार्यवाही की बात जरुर किये लेकिन अब तक वे अवैध कार्यों मे लिप्त लोगो के ऊपर कार्यवाही नही कर पाए,,,,

Post a Comment

Previous Post Next Post