मुखबिर के सूचना पर 2 किलो अवैध गांजे के साथ युवक गिरफ्तार,वहीं ब्लाक मुख्यालय मे पुलिस की सूचना तंत्र फ़ैल विभागीय सर्जरी की आवश्यकता



  टुमेश कुमार जायसवाल :-थाना साजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नम्बर पुरानी काले रंग की डिस्कवर मोटर सायकल से बरगडा से कच्चा रास्ता होते ग्राम धौराभाठा जाने वाली पक्की रोड से आज 02-03 बजे अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने लेकर जायेगा कि सूचना पर थाना साजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए भरदा चौक से धौराभाटा जाने वाली पक्की सडक में स्थित वेयर हाऊस के सामने मुखबिर के बताये हुलियानुसार एक व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड कर उसका नाम पता पुछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम देवेन्द्र साहू पिता बेदूराम साहू उम्र 24 वर्ष साकिन बरगडा थाना साजा जिला बेमेतरा का रहने वाला बताया। वहीं लगातार खबरें विभिन्न समाचार पत्रों व वेब न्यूज़ मे चलते आया की ब्लाक मुख्यालय मे धड़ल्ले से चल रहे अवैध गांजे की बिक्री मे पुलिस के सूचना तंत्र फ़ैल शाबित हो रहा है और लोग पुलिसिया कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे, आखिर पुलिस के मुखबिर ब्लाक मुख्यालय मे क्यूँ सक्रिय नही है,या विभाग के कुछ हमदर्द मुखबिर के पहले अवैध कार्यों मे लिप्त व्यक्ति  कार्यवाही की जानकारी उपलब्ध करा देते है ऐसे मे अब विभाग के कर्मचारियों का सर्जरी की आवश्यकता है,,,




आरोपी देवेंद्र साहू के मोटर सायकल के डिक्की को चेक करने पर दो पैकेट मादक पदार्थ गांजा वजनी कुल 02 किलों मिलने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी देवेन्द्र साहू पिता बेदूराम साहू उम्र 24 वर्ष साकिन बरगडा थाना साजा जिला बेमेतरा छ0ग0 से 02 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 20,000 रू0 एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 20,000 रू0 कुल जुमला 40,000 रू0 की संपत्ती जप्त कर आरोपी देवेन्द्र साहू के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को दिनांक 21-09-2023 को गिरफ्तार किया गया जिसे दिनांक 22-09-2023 के न्यायालयीन समय में माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी साजा, सहायक उप तुलाराम देशमुख एवं अन्य थाना स्टाफ की मुख्य भूमिका रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post